बीजापुर कन्या आवासीय विद्यालय में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
29

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर के नैमेड स्थित कन्या पोटाकेबिन में नौवीं कक्षा की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। छात्रा की पहचान पिंकी कुरसम के रूप में की गई है। वह चिननाकवाली की निवासी थी। घटना कल शाम के समय की है जब भोजन के समय साथी छात्राओं के साथ जाने से मना कर दिया। जब साथी छात्राये वापस लौटी तो बगल के कमरे का दरवाज़ा बंद मिला खिड़की से झांक कर देखने पर पिंकी फर्श में गिरी थी।

प्रारंभिक जांच में पिंकी ने पंखे में चुन्नी बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन चुन्नी टूटने से वह नीचे गिर गई। स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे जिला अस्पताल पहुँचाया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिविल सर्जन रत्न ठाकुर के अनुसार शव को आज शवगृह में रखा गया है थोड़े देर में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। डीईओ लखनलाल धनेलिया ने बताया आत्महत्या का कारण अज्ञात है।मामले की जानकारी बीजापुर कोतवाली पुलिस को दी गई है। मामले की जाँच की जा रही है।