छत्तीसगढ़ में हादसा: बाइक सवार दोस्तों ने तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

0
105

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार युवक दूर जाकर गिरे, तीनों के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है। घटना घुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहा का है। जानकारी के मुताबिक भुवन यादव (30) अपने साथी तुलेश्वर यादव और नारद यादव के साथ रविवार को बाइक पर जाने के लिए रवाना हुआ था। तीनों दोस्त मुरमुंडा गांव के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक गांव से बाहर मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे, तभी मुरमुंदा तिराहे के पास दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को एंबुलेंस के जरिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज मर्चुरी भेजा गया। शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद सोमवार को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है।