रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर में रायपुर-अभनपुर राजमार्ग पर मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया आज सुबह एक बस जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी कि अभनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केंद्री के पास उसकी ट्रक से भिड़ंत हो गयी है जिसमें मौके पर दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
वहीं वाहन में फंसे अन्य लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बस में 20 यात्री सवार थे। मृतकों की पहचान अजहर अली (30), बलराम पटेल (46) और बरखा ठाकुर (31) के रुप में की गयी। बस में सवार धनीराम सेठिया (30), गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49), तीजन यादव (23), भूषण निषाद (21), श्रीमती सुमन देवी (60) एवं संध्या (30) घायल हो गये जन्हिें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।