छत्तीसगढ़ के राजिम-महासमुंद मुख्य मार्ग पर जामगांव में मंगलवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी जिससे 12 यात्री घायल हो गये। इस दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे वक़्त बस की रफ्तार तेज थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद फिंगेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।