छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 49 में कार की चपेट में आने से रामनवमी की शोभायात्रा देखने आये बाईक सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि कार चालक घायल हो गया। इस घटना में कार चालक को भी चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरामुड़ा निवासी बाईक सवार तीन युवक अमित राठिया (20), तरूण राठिया (16), रितेश राठिया (16) रविवार शाम रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने आये हुए थे। जहां देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय बाइक सवार तीनों युवक जब ग्राम गेजामुड़ा के पास एनएच-49 पर पहुंचते ही एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बिलासपुर की तरफ से रही एक कार सीजी 10 एव्ही 5902 से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में मौके पर ही अमित की मौत हो गई जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। रात में ही रितेश की मौत हो गई जबकि सोमवार सुबह तीसरे घायल युवक अरुण की भी मौत हो गई है।