छत्तीसगढ़ में हादसा: नदी में डूबने से चचेरे भाई-बहन समेत तीन की मौत

0
124

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हो गया। नदी में डूबने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रबेली गांव से बहने वाली मनियारी नदी में डूबने से आठ वर्षीय अक्षय कश्यप और आराध्या कश्यप तथा शकुंतला (38) की मौत हो गई है। दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे। उन्होंने बताया कि लोरमी थाना क्षेत्र की पुलिस को आज मनियारी नदी में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। दल जब रबेली गांव पहुंचा तब जानकारी​ मिली कि ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचा दिया है। बाद में जब पुलिस दल अस्पताल पहुंचा तब तीनों की मृत्यु होने की जानकारी मिली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत बच्चों के ताऊ संतोष कुमार कश्यप ने बताया कि अक्षय और आराध्या आज नदी में नहाने गए थे, जब दोनों गहरे पानी में गए तो डूबने लगे। बच्चों को डूबते देख पास में ही नहा रही महिला शंकुतला उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ी तब वह भी डूब गई। कश्यप ने बताया कि जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने तीनों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here