छत्तीसगढ में हादसा: तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत

0
100

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में दो हमउम्र किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों किशोर गुरुवार अपराह्न से लापता थे। दोनों किशोरों का शव शुक्रवार को नगर पंचायत खोंगापानी के पोखरी तालाब में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृत बच्चों की पहचान सर्वेश (8), पिता-रव्द्रिर और दूसरे बच्चे की पहचान आदित्य (8) पिता-बालकरण के रुप में की गई हैं। दोनों बच्चे कल अपराह्न तीन बजे अपने-अपने घर से घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद से दोनों घर नहीं लौटे। वहीं दूसरे दिन गांववालों ने तालाब में दोनों बच्चों की लाश देखी तो पुलिस और परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस बच्चों के डूबने के कारण की तलाश कर रही है।