छत्तीसगढ़ के कोरबा में हादसा: मासूम की मौत, 25 लोग घायल

0
12

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के घुमानीडांड़ के पास हुए सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गयी तथा 25 लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि रविवार देर रात 25 से अधिक लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर पिकनिक मना कर लौट रहे थे। इसी दौरान कटघोरा क्षेत्र के जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडांड़ के पास अचानक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी मे दबकर मासूम की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए जिनमें सात की हालत गंभीर है।

ग्रामीण कोरबा जिला के बनखेता ग्राम पंचायत के कांसा मार गांव के निवासी थे, जो बुका में पिकनिक मनाने गए थे। पिकनिक के बाद सभी लोग पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गई। लोगों ने घायल ग्रामीणों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस और प्रशासन हादसे की जांच कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगिरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।