रायपुर। अखिल भारतीय वन खेल मीट 2024 का 27वां सत्र यहां 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगा जिसमें 3000 से अधिक प्रतियोगी भाग लेंगे । अधिकारियों ने बताया कि ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर समापन समारोह का हिस्सा होंगी । टूर्नामेंट का आयोजन वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढावा देना और वन तथा वन्य जीवन के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना है । टूर्नामेंट के दौरान 23 खेलों में 301 स्पर्धायें आयोजित की जायेंगी ।