रायगढ़ में हाथी के शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप

0
22

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के एक और शावक की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। ताजा मामला रायगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत बंगुरिया (बंगुरसिया) क्षेत्र का है, जहां एक हाथी के शावक की मौत की शनिवार को पुष्टि हुई है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हाथियों का दल लगातार बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र के आसपास विचरण कर रहा था। इसी दौरान एक शावक की संदग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ वनमंडल में कुछ दिन पूर्व भी एक हाथी के शावक की मौत हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संबंध में अरविंद पीएम, वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) रायगढ़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा। वन विभाग द्वारा हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।