छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: एक जगह बाइक टकराई तो दूसरी जगह कार, दो घटनाओं में चार की मौत

0
48

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अनियंत्रित कार के टकराने से दो की मौत हो गई जबकि दूसरा हादसा रायपुर जिले में हुआ। यहां बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे दो बाइक सवारों की जान चली गई। पहली घटना बिलासपुर जिला के तोरवा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह, भागीरथी यादव दो अन्य दोस्तों के साथ कार से गत करीब 12 बजे शहर से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क में बने डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को काटकर युवकों को बाहर निकाला गया, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और दो अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना रायपुर जिला के अभनपुर में घटी। ग्राम उल्बा के नर्सरी के पास रात्रि 10:30 बजे तेज रफ्तार पिकअप और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे के समय बाइक सवार लोकेश धीवर, छबि धीवर और बिश्राम धीवर बाइक में सवार होकर भटगांव से उल्बा आ रहे थे। इसी दौरान उल्बा से भटगांव जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दूर जा गिरे। हादसे में बाइक सवार बिश्राम धीवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छबिराम, लाकेश और पिकअप में सवार हुलास धीवर और यशवंत पाल घायल हो गए। घटना की सूचना लोगों ने डायल 112 दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने छबिराम धीवर को मृत घोषित कर दिया। वहीं लाकेश धीवर की हालत गंभीर है। हुलास और यशवंत को मामूली चोटें आई। घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here