बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 98.61 लाख रुपये के आभूषण और नकदी जब्त की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं, जिसके मद्देनजर राज्य में चुनाव से पहले आचार संहिता लागू है। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवकीनंदन चौक पर एक कार को रोका और उसमें से 93 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण जब्त किए।
उन्होंने बताया कि वाहन सवार व्यक्ति इन आभूषणों को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। अधिकारी ने बताया कि ठीक इसी तरह पुलिस ने शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरगंज कबड्डी लाइन में एक कार से 5.61 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने राजनीतिक दलों के चिह्न या झंडे लगे वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए 14 जांच चौकियां भी स्थापित की गई हैं।