छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 10 क्विंटल गांजा बरामद

0
59

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने एक वाहन से 10 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिल्पी थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर एक वाहन से 10 क्विंटल 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मादक पदार्थ की कीमत दो करोड़, छह लाख 54 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर गांजा तस्करों की गतिविधि की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को चिल्पी थाना क्षेत्र में वाहनों की तलाशी शुरू की गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 41 बोरियों में रखा गांजा बरामद किया। गांजे को अरहर दाल के छिलके के नीचे छिपा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि गांजे को उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में सवार राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी अनिल चौधरी (29) और अतेन्द्र जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here