कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टरों का प्रदर्शन हो रहा है। डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते कई जिलों में ओपीडी सेवाएं भी बंद रहीं। कोलकाता रेप कांड के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा की ओर से विरोध दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अकबरपुर से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने शामिल होकर डॉक्टरों की मांगों का समर्थन किया और मृतक डाक्टर बिटिया को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल में हुए इस अमानवीय कृत्य से चिकित्सा समुदाय के साथ पूरा देश स्तब्ध है। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। सांसद भोले ने कहा की यह घटना ममता सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली है, जो पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। पश्चिम बंगाल में आए दिन हो रहे ऐसे अपराधों ने यह साबित कर दिया है कि सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम है। हम इस लड़ाई में डॉक्टरों के साथ हैं।