लोकसभा चुनाव को इन दिनों पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण ने पूरी सियासत में भूचाल ला दिया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों पर इंडिया गठबंधन से सवाल किया था। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के वर्षों पुराने बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा था, क्या जनता की मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? पीएम मोदी के इस बयान के बाद से भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर जमकर विरोध शुरू कर दिया। जगह-जगह भाजपाइयों कांग्रेस की तीखी आलोचना की। बुधवार को भी पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान के बाद भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री प्रियल भारद्वाज भाजपा कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अपना विरोध जताने पहुंचे। यहां सुरक्षा बलों से इनकी जमकर रस्साकसी हुई।