भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की अंतिम सूची कर दी। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए वह पहले ही 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक राजेश अग्रवाल को अंबिकापुर, सुशांत शुक्ला को बेलतरा, धनीराम धीवर को कसडोल और दीपेश साहू को बेमेतरा से उम्मीदवार बनाया गया है। राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।