Home Blog Page 2

आदिवासी होने के कारण राष्ट्रपति को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने से रोका गया: राहुल गांधी

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोका गया क्योंकि वह एक आदिवासी हैं और यह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सोच को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं-संविधान की रक्षा करने वाले और इसे नष्ट करने वालों- के बीच की लड़ाई बताया। यह चुनावी रैली अनुसूचित जनजाति(आरक्षित) बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में आयोजित की गई थी।

गांधी ने कहा, ”मोदी आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं लेकिन वे ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। वनवासी और आदिवासी शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है…आदिवासी शब्द का गहरा अर्थ है। यह शब्द जल, जंगल, जमीन पर आपके अधिकार को व्यक्त करता है। वनवासी का मतलब है जो जंगल में रहते हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा,” भाजपा और आरएसएस आदिवासियों के धर्म, विचारधारा और इतिहास पर हमला करते रहे हैं। भाजपा आपकी जमीनें अरबपतियों को दे रही है।” उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा, ”भारत की राष्ट्रपति को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने से रोका गया क्योंकि वह एक आदिवासी हैं। मोदी जी ने देश को यह संदेश दिया और यही उनकी सोच है।” कांग्रेस के चुनावी वादे पर प्रकाश डालते हुए गांधी ने कहा, ”हम सत्ता में आते ही जाति जनगणना कराएंगे, यदि हम सत्ता में आए तो हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे, युवाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू करेंगे तथा गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रुपए देंगे।

कांग्रेस के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार बढ़ता है : राजनाथ सिंह

0

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है जबकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर 10 वर्षों में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस खत्म हो जाएगी और पार्टी अगले कुछ वर्षों में डायनोसोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। सिंह ने कहा, “जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है। आजादी के बाद से पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा है। जबकि कोई भी नरेन्द्र मोदी सरकार पर उंगली नहीं उठा सकता। इस सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा।

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस जंग लगे लोहे के टुकड़े की तरह है और यह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के “घर” जैसा दिखने लगा है …। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मीसा भारती के उस बयान की भी आलोचना की कि यदि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में हार गई और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की सरकार बनी तब मोदी को जेल जाना होगा। सिंह ने चारा घोटाले में भारती के पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को हुई सजा को लेकर कहा, “जो नेता जेल में हैं, वे वोट हासिल करने के लिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि मीडिया ने “तोड़ मरोड़कर क्लिप” चलाया, और कहा कि उनकी टिप्पणियां चुनावी बॉण्ड योजना की जांच पर केंद्रित थी। देश में विकास कार्यों के लिए मोदी सरकार की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि दुनिया में सभी डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत लेनदेन भारत में होता है। सिंह भाजपा के बस्तर लोकसभा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट, एक मजदूर की मृत्यु

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को प्रेशर बम में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरीपालनार और गंगालूर गांव के मध्य नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर बम की चपेट में आने से मुन्ना भारती (40) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के बकावंड क्षेत्र का निवासी मुन्ना भारती डुमरीपालनार से गंगालूर की ओर जा रहा था कि तभी वह प्रेशर बम के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में भारती की मृत्यु हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को जब घटना की जानकारी मिली तब भारती के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि 10 अप्रैल को सुकमा जिले में इसी तरह की एक घटना में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन का चालक घायल हो गया था। माओवादी अक्सर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और कच्चे रास्तों पर बम लगाते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आम नागरिक कई बार नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बमों का शिकार हुए हैं।

छत्तीसगढ़ कथित शराब घोटाला : आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राज्य में कथित शराब घोटाले के मामले में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव को गिरफ्तार किया है। एक सरकारी अधिवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विशेष अभियोजन अधिकारी सौरभ पांडेय (एसीबी/ईओडब्ल्यू) ने बताया कि आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक अरुण पति त्रिपाठी को राज्य में कथित शराब घोटाले में उनकी भूमिका के लिए बिहार से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर यहां लाया गया। पांडेय ने बताया कि एसीबी/ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने त्रिपाठी को 18 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा विशेष अदालत ने कथित शराब घोटाले में रायपुर के महापौर और कांग्रेस नेता एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर तथा एक अन्य आरोपी अरविंद सिंह की हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। पांडेय ने बताया कि दोनों को उनकी रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि एजेंसियों ने यह तर्क देते हुए ढेबर और सिंह की हिरासत बढ़ाने की मांग की कि दोनों ने अब तक की पूछताछ में सहयोग नहीं किया है। अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के बाद त्रिपाठी की इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। कथित शराब घोटाले में जनवरी 2024 में एसीबी/ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में कांग्रेस के कई नेताओं और कंपनियों सहित 70 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक रिपोर्ट के आधार पर ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ईडी ने पूर्व में दावा किया था कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने निजी और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मिलकर राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने और शराब के कारोबार में अपने लिए अवैध लाभ कमाने के लिए आपराधिक कृत्य किया था।

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में 21 स्थानों पर छापेमारी

0

छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान सामने आए कथित शराब घोटाले के मामले में बृहस्पतिवार को 21 परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आबकारी मामले में ब्यूरो ने रायपुर जिले में नौ, दुर्ग में सात, बिलासपुर में चार और राजनांदगांव में एक स्थान पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान ब्यूरो ने 19 लाख रुपए नकद, लैपटॉप, पेन ड्राइव, बैंक स्टेटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चल और अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, करोड़ों रुपये के गहने और करोड़ों रुपए के निवेश दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों ने उन व्यक्तियों के नाम नहीं बताया, जिनके परिसरों पर छापा मारा गया हालांकि सूत्रों के मुताबिक विभाग ने शराब कारोबार करने वाले लोगों और व्यवसायियों के परिसरों पर छापेमारी की है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक रिपोर्ट के आधार पर इस वर्ष की शुरुआत में विभाग ने कथित शराब घोटाले के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि इस घोटाले में कांग्रेस के कई नेताओं और कंपनियों सहित 70 लोगों का नाम शामिल किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, ईडी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने निजी और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मिलकर राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने और शराब के कारोबार में खुद को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए आपराधिक कृत्य किया है। ईडी ने रिपोर्ट में बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि छत्तीसगढ़ राज्य में एक आपराधिक सिंडिकेट काम कर रहा था, जो शराब की बिक्री में अवैध कमीशन वसूल रहा था और सरकारी शराब की दुकानों के माध्यम से बेहिसाब शराब की अनधिकृत बिक्री में भी शामिल था। ईडी को अनुमान है कि संदिग्धों द्वारा लगभग 2161 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई।

ईडी ने पिछले साल जुलाई में रायपुर की एक धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में कथित शराब घोटाले के मामले में शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की थी, जिसमें उसने दावा किया था कि कथित ‘शराब घोटाला’ में 2161 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। ईडी के मुताबिक, आबकारी विभाग की मुख्य जिम्मेदारी शराब की आपूर्ति को नियमित करना, जहरीली शराब की त्रासदियों को रोकने के लिए उपयोगकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण शराब सुनिश्चित करना और राज्य के लिए राजस्व अर्जित करना है लेकिन आपराधिक सिंडिकेट ने इन उद्देश्यों को पलट कर रख दिया है। ईडी ने बताया कि इस सिंडिकेट में राज्य के वरिष्ठ नौकरशाह, राजनेता, उनके सहयोगी और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के जंगल में प्रेशर बम में विस्फोट, एसटीएफ के दो जवान घायल

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतावर गांव के जंगल में प्रेशर बम में विस्फोट होने से एसटीएफ के दो जवान शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब आज सुबह पांच से छह बजे के मध्य इतावर गांव के करीब था तब जवानों का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के संपर्क में आ गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और दोनों जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा: खदान में गिरी बस, तीन महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत, 12 लोग घायल

0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार देर रात यात्रियों से भरी बस खदान में गिर गई। जिसमें तीन महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने हादसे में 15 लोगों की मृत्यु की सूचना दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि मृतकों की सूची में कुछ नामों को एक से अधिक बार शामिल कर लिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में 30 से अधिक कर्मचारी सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घटनास्थल में अंधेरा होने के कारण शुरू में बचाव कार्य में परेशानी हुई। कुछ देर बाद राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है। दुर्ग जिले की कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस घटना में 14 लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को रायपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। चौधरी ने बताया कि मामले की दंडाधिकारी जांच कराई जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उद्योग प्रबंधन से बात की गई है। प्रबंधन की ओर से हादसे में पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं प्रशासन की ओर से मुआवजे की घोषणा की जाएगी। उद्योग से परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने पर पर भी चर्चा की गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर कहा, ”छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।” वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ”छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। साय ने ‘एक्स’ पर कहा, ”दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन: 12 नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन पर इनाम घोषित है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले से नौ और बीजापुर जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। दल जब पालोड़ी गांव के जंगल में पहुंचा तो वहां घेराबंदी कर दो महिला नक्सली समेत नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से सुखराम उर्फ माड़वी आयता (35) पर आठ लाख, महिला नक्सली कलमु देवे (24) पर दो लाख तथा नक्सली सोड़ी आयता (30) पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरचोली गांव के जंगल में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। कोरचोली गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, डेटोनेटर, बैटरी और माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

ईडी का राजनीतिक दुरुपयोग साबित हुआ और मोदी सरकार बेनकाब हुई : बघेल

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान सामने आए कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से यह उजागर हो गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) किस तरह से साजिश रच रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी दलों को निशाना बना रहा है। उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश के खिलाफ दर्ज धन शोधन का मामला रद्द करते हुए कहा कि अपराध से कोई संपत्ति अर्जित नहीं की गई। इस फैसले के बाद बघेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिबद्धता संविधान के प्रति होनी चाहिए, किसी राजनीतिक दल के प्रति नहीं। बघेल ने कहा, ईडी का शर्मनाक राजनीतिक दुरुपयोग साबित हुआ और मोदी सरकार बेनकाब हुई। शीर्ष अदालत के आज के फैसले से साबित हो गया है कि ईडी भाजपा के इशारे पर हर मामले को धन शोधन का मामला बनाकर विपक्षी दलों को बदनाम करने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के समय ईडी ने शराब घोटाले का मामला दर्ज किया और भाजपा को चुनावी हथियार दिया। भाजपा ने पूरे चुनाव में कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की। आज उच्चतम न्यायालय के फैसले से साफ हो गया है कि भाजपा सिर्फ झूठ फैला रही थी।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ” भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने का यह षडयंत्र खुल गया है। यह सही समय है जब ईडी जैसी जांच एजेंसियों को भी समझना चाहिए कि उनकी प्रतिबद्धता संविधान के प्रति होनी चाहिए, वे किसी राजनीतिक खेल का हिस्सा न बनें।” पिछले साल जुलाई में, ईडी ने रायपुर की धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में कथित शराब घोटाला मामले में अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) दायर की थी, जिसमें दावा किया था कि कथित ‘शराब घोटाला’ में 2161 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ।

ईडी ने कहा था कि आबकारी विभाग की मुख्य जिम्मेदारी शराब की आपूर्ति करना, जहरीली शराब की त्रासदियों को रोकने के लिए उपयोगकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण शराब आपूर्ति सुनिश्चित करना और राज्य के लिए राजस्व अर्जित करना है, लेकिन अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर (कांग्रेस नेता और रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई) के नेतृत्व में आपराधिक सिंडिकेट ने इन उद्देश्यों को पलट दिया। इसमें कहा गया कि इस सिंडिकेट में राज्य के वरिष्ठ नौकरशाह, नेता, उनके सहयोगी और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस वर्ष की शुरुआत में छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी ईडी की एक रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेताओं और कंपनियों सहित 70 लोगों के खिलाफ कथित शराब घोटाले में मामला दर्ज किया। पिछले सप्ताह कथित घोटाले में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया।

देश ‘भगवा’ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा, छत्तीसगढ़ में बोले एमपी के सीएम यादव

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘भगवा ध्वज’ को लेकर शनिवार को कहा कि देश इसका अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में रहे या नहीं, वह देश के सम्मान के खिलाफ कुछ भी नहीं होने देगी। उन्होंने कथित भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। यह रैली राजनांदगांव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार संतोष पांडे के समर्थन में आयोजित की गई थी। वर्ष 2021 में कवर्धा शहर में एक मुख्य मार्ग से धार्मिक झंडे को हटाने की एक कथित घटना का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, ‘किसी भी धर्म के खिलाफ नफरत नहीं है, लेकिन हमारे धर्म और भगवा का अपमान देश में स्वीकार्य नहीं है। हम सत्ता में रहें या नहीं, हम देश के स्वाभिमान को कभी धूमिल नहीं होने देंगे।’ इस घटना के कारण दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई हमारे धर्म का अपमान करता है और हम इसे स्वीकार करते हैं तो हमें शर्म से मर जाना चाहिए। भगवा रंग देश में धार्मिक महत्व रखता है।’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जेल जाने के बावजूद वे ”भगवा” के सम्मान के लिए लड़ते (उस घटना के बाद 2021 में) रहे। ‘भगवा’ ने दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज, मुगल, खिलजी, पठान और अन्य आक्रमणकारी भी ‘भगवा’ के खिलाफ कुछ नहीं कर सके। कवर्धा में इस साल की शुरुआत में एक गो सेवक साधराम यादव की हत्या का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, जिन्होंने उनकी हत्या की है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने गोवंश के रक्षक की हत्या की है, उन्हें गोपाल कृष्ण (भगवान कृष्ण) और उनके सुदर्शन चक्र को याद रखना चाहिए। इस चुनाव (लोकसभा) में आप (लोग) सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करेंगे और कमल खिलेगा जबकि उनके हाथ काट दिए जाएंगे।

उन्होंने हमारे ‘गोभक्त’ को छुआ है। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।’ यादव ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा, इसके पीछे कौन था? इसके पीछे किसका हाथ है, यह बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके पीछे जो लोग हैं उनका चुनाव चिह्न ‘हाथ’ है।’ राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने न केवल कोयला, रेत, गोबर और चावल में घोटाले किए बल्कि बघेल ने 2018 से 2023 तक अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान राज्य में अपनी पार्टी को भी बर्बाद कर दिया।’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो गई। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए यादव ने कहा कि आज भारत अपने दुश्मनों को उनकी सीमा में घुसकर खत्म करता है। भारत ने दो बार पाकिस्तान में घुसकर ‘सर्जिकल’ और ‘एयर स्ट्राइक’ की। उन्होंने कहा, ” जब हमारे सैनिक अभिनंदन पाकिस्तान में पकड़े गए थे, तो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ तौर पर कह दिया था कि अगर हमारे सैनिक को जरा सी खरोंच आई और उसे रिहा नहीं किया गया, तो यह पाकिस्तान की आखिरी रात होगी और वह अगली सुबह का सूरज नहीं देख पाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी दोस्तों से दोस्ती और दुश्मनों से दुश्मनी की नीति पर चलते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पार्टी प्रत्याशी पांडेय और अन्य नेता मौजूद रहे। कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा सीट में आता है। यह उन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 26 अप्रैल को राज्य में आम चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होना है। कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है।