छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जनगणना कार्यक्रम की जल्द घोषणा करने का आग्रह किया। केंद्र सरकार ने 28 मार्च, 2019 को जनगणना 2021 को अंजाम देने के अपने इरादे को अधिसूचित किया था, लेकिन मार्च 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के कारण यह कवायद स्थगित कर दी गई थी। बघेल ने अपने लिखे पत्र में कहा कि जनगणना 2011, जिसमें सामाजिक-आर्थिक स्थिति और जाति (एसईसीसी) का सर्वेक्षण भी शामिल था, ने नागरिकों के लिए कल्याणकारी लाभों का आधार निर्मित किया। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि आगामी जनगणना के कार्यक्रम की घोषणा से इन कल्याणकारी योजनाओं को सुनिश्चित किया जा सकेगा और इसके लाभों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।