छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

0
62
congress
congress

रायपुर। पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार को होगी। उन्होंने बताया, 12 अक्टूबर को हमारी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी। अंतिम निर्णय सीईसी द्वारा लिया जाएगा। जब वे अपनी अंतिम मुहर लगा देंगे, तो उम्मीदवारों की अंतिम सूची सामने आ जाएगी। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7-30 नवंबर के बीच अलग-अलग दिनों में मतदान होगा और 3 दिसंबर को पांचों राज्यों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 7 नवंबर को होगा।

छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के साथ 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा, जबकि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। सीईसी कुमार ने कहा कि सभी पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here