छत्तीसगढ़ बारौद-बिजारी खदान बंद, युवा कांग्रेस का धरना जारी

0
11

रायगढ़। छत्तीसगढ में रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत बारौद-बिजारी खदान में सोमवार सुबह से ही कामकाज ठप है। स्थानीय समस्याओं एवं अधूरी मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में उस्मान बेग के मार्गदर्शन में धरना-प्रदर्शन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी रोजगार, मुआवजा, सड़क, बिजली-पानी की सुविधा सहित अन्य बुनियादी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा। खदान क्षेत्र में आंदोलन के कारण कोयला परिवहन पूरी तरह ठप हो गया है। खदान के बाहर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतारें लगी हुई हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो गई है। युवा कांग्रेस ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।