लखनऊ में हुए मैच में एमरवि किरण ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में मंगलवार को यहां आखिरी ओवर में चार गेंद के अंदर तीन विकेट लेकर गत चैम्पियन तमिलनाडु पर ग्रुप ई मैच में छत्तीसगढ़ को छह रन की रोमांचक जीत दिलायी। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाये। तमिलनाडु को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और क्रीज पर जी अजितेश डटे थे जो तीन छक्के और एक चौका लगा चुके थे। उनके साथ दूसरे छोर पर शाहरुख खान थे।
आंध्र के पूर्व तेज गेंदबाज ने रवि ने शुरुआती चार गेंदों पर शाहरुख खान (11), आर साई किशोर (शून्य) और अजितेश (23) को आउट कर छत्तीसगढ़ को जीत दिला दी। इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। ग्रुप के अन्य मैच में ओडिशा ने सिक्किम को नौ विकेट से हराया।