जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने की निंदा

0
148

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या की कड़ी निंदा की है। सीएम बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन पर जानलेवा हमला करना कायराना हरकत है और इसकी जितनी निनदाकी जाय कम है। सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नही किया जा सकता।
उन्होंने दिवंगत नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शिंजो आबे पर हुए हमले के बाद उनका निधन बेहद दुखद है। वे भारत हितैषी राजनेता थे। उन पर हुआ हमला निंदनीय है और यह दुनिया भर के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here