छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बघेल यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या इस रेल हादसे के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, मुख्यमंत्री ने कहा, इस घटना से पूरा देश शोक में है। भाजपा नैतिकता की बात करती है। इसलिए उन्हें (रेल मंत्री को) तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, रेल मंत्री ने कहा था कि हमने ऐसी आधुनिक तकनीक बनाई है जिससे चार सौ मीटर दूर यदि एक ही पटरी पर दूसरी ट्रेन आती है तो वह अपने आप रुक जाती है। यहां तो तीन-तीन ट्रेन आपस में टकरा गई। उन्होंने कहा, ये तो निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बनती है। वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं या नहीं करते हैं, यह देखने वाली बात है। बघेल ने दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की थी और उन्हें छत्तीसगढ़ से हर संभव सहायता की पेशकश की थी। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में 288 लोगों की मृत्यु हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं।