अचानक बाजार पहुंच गए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मिट्टी के दिये और पटाखे खरीदे

0
150

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धनतेरस की शाम बाजार में अचानक पहुंचकर मिट्टी के दिये और पटाखे की खरीददारी की। सीएम बघेल दीवाली की खरीददारी के लिए रायपुर के प्रसिद्ध गोल बाजार पहुंचे। सीएम बघेल ने दीवाली मनाने के लिए गोल बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति, ग्वालिन की मूर्ति, मिठाईयां और लाखे नगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में लगी दुकानों से फटाखे खरीदे। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा उनके साथ थे। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़िया उत्पाद को प्रमोट करने के उद्देश्य से प्रदेशवासियों से स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्री खरीदने की अपील करते हुए लोगों को धनतेरस और दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने लोगों से दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीप जलाकर अपने घर-आंगन को रौशन करने अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here