सीएम साय ने मोदी से मुलाकात में भविष्य की प्राथमिकताओं से कराया अवगत

0
39

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट कर राज्य के विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भवष्यि की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। श्री साय ने खुद एक्स पर ट्वीट कर बताया,ह्लआज संसद भवन में श्री मोदी जी से भेंट के दौरान कर राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक नवंबर को रायपुर में आयोजित ‘अमृत रजत महोत्सव’ में छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से आमंत्रित किया है।

मुझे विश्वास है कि उनकी सम्मानित उपस्थिति इस ऐतिहासिक आयोजन को सर्वोच्च गरिमा प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा, मैंने प्रधानमंत्री जी को ‘अंजोर विज़न एट2047’, जन विश्वास विधेयक 2025, नवा रायपुर के एससीआरडीए, मेडिसिटी और एडु-सिटी जैसी योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी से आदिवासी अंचलों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के प्रयासों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ को नई ऊर्जा और नई गति देने में प्राण-पण से जुटी है।