जापान-कोरिया यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ को विभिन्न क्षेत्रों में छह निवेश प्रस्ताव मिले: सीएम विष्णुदेव साय

0
29

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को कहा कि उनकी जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान राज्य को खाद्य प्रसंस्करण, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में छह बड़े निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा से लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए साय ने कहा कि ये निवेश प्रस्ताव सरताज फूड्स, एसएएस सान्वा, बायोसीड्स, बियानी ग्रुप और माडर्नटेक जैसी कंपनियों से आए हैं। साय ने कहा, ”इन निवेश प्रस्तावों के चलते छत्तीसगढ़ में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और कृषकों को भी उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिलेगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि एनटीटी, जेट्रो (जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन), केआईटीए, मोराबु, हंशिन, एटीसीए और यूनिकोरेल जैसी बड़ी संस्थाओं से आईटी, सेमीकंडक्टर, क्लाउड, फार्मा, इलेक्ट्रानिक्स, लाजिस्टिक और कौशल प्रशिक्षण पर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई है।

साय ने कहा, ”कोरिया में आईसीसीके (इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया) के साथ हमारा एमओयू हुआ। वे हमारे ज्ञान साझेदार बनेंगे। उनकी मदद से हमें अपनी नई औद्योगिक नीति के तहत आने वाले उद्योगों में नई तकनीक और कौशल युक्त मानव श्रम तैयार करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा, ”हमने टोक्यो, ओसाका और सियोल में छत्तीसगढ़ ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम किये। इससे एशिया के बड़े निवेशकों के बीच हमारी मजबूत पहचान बनी है।” साय ने कहा, ”मैं बताना चाहता हूं कि पहली बार कोरिया में छत्तीसगढ़ का कोई प्रतिनिधिमंडल गया है।” मुख्यमंत्री ने 22 से 29 अगस्त तक की आठ दिवसीय यात्रा को राज्य में विदेशी निवेश लाने, नये नेटवर्क स्थापित करने तथा बेहतर औद्योगिक भविष्य के दरवाजे खोलने की दिशा में बेहद सफल यात्रा कहा। साय ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व हमें निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में हमने अपनी दीर्घा में राज्य की नई औद्योगिक नीति के बारे में बताया। साथ ही सिरपुर के माध्यम से बौद्ध धर्म से प्रदेश के जुड़ाव को भी रखा। ढोकरा, कोसा जैसे हस्तशिल्प भी हमने प्रस्तुत किये।” साय ने कहा, ”हम पर जनता ने जो भरोसा जताया उस पर खरा उतरने के लिए हमने दिन रात मेहनत किया। इससे जनता का भरोसा और मजबूत होना स्वाभाविक है। हमने मोदी जी की सभी प्रमुख गारंटियों को तो पूरा कर ही दिया है। हमने अपनी कार्यशैली से सुशासन को एक नई ऊंचाई दी है।” राज्य के मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, गजेंद्र यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने हवाई अड्डे पर साय का स्वागत किया।