छत्तीसगढ़ कोरोना: 24 घंटे में 298 नए मामले मिले, 15 मरीजों को मिली छुट्टी

118
475

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 298 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,70,085 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 501 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के 298 नए मामले आए हैं।

इनमें रायपुर से 23, दुर्ग से 30, राजनांदगांव से 17, बालोद से 18, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से छह, धमतरी से 35, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से 20, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से आठ, रायगढ़ से नौ, कोरबा से आठ, जांजगीर-चांपा से तीन, मुंगेली से दो, गौरला-पेंड्रा-मरवाही से सात, सरगुजा से 30, कोरिया से 10, सूरजपुर से पांच, बलरामपुर से चार, जशपुर से दो, बस्तर से तीन, कोंडागांव से 10, दंतेवाड़ा से पांच, सुकमा से एक, कांकेर से 19, नारायणपुर से छह और बीजापुर से एक मामला है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,70,085 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,53,294 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 2,706 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,085 लोगों की मौत हुई है।

118 COMMENTS

  1. ¡Hola, cazadores de recompensas excepcionales!
    CГіmo jugar en casinos online extranjeros legalmente – п»їhttps://casinosextranjerosdeespana.es/ casinosextranjerosdeespana.es
    ¡Que vivas increíbles victorias memorables !

  2. ¡Bienvenidos, amantes del riesgo !
    casinofueraespanol.xyz con ranking de juegos populares – п»їhttps://casinofueraespanol.xyz/ casinofueraespanol.xyz
    ¡Que vivas increíbles victorias legendarias !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here