छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राजधानी रायपुर में स्वदेशी संकल्प यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया और कहा कि स्वदेशी के मंत्र से ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण होगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और स्वदेशी जागरण मंच, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा को उपमुख्यमंत्री साव ने आज रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल होकर साव ने रायपुर वासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी के माध्यम से ही छत्तीसगढ़ और देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। साव ने राजधानीवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ”भारत को खुशहाल और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से स्वदेशी का संदेश घर-घर पहुंचाने का यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। 22 दिनों तक चलने वाली यह स्वदेशी संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में सकारात्मक वातावरण तैयार कर रही है।” उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने का यह संकल्प हमें आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और स्वाभिमानी बनाएगा तथा भारत माता के गौरव और वैभव को पुनः स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के विधायक और व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।




