छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम को नहीं मिला अमेरिकी वीजा, दिल्ली से वापस लौटे विजय शर्मा

0
38

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और उनके विभागीय सचिव वीजा न मिलने के कारण अमेरिका नहीं जा सके और वापस छत्तीसगढ़ लौट आए। अमेरिका के दौरे के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उनके विभागीय सचिव 26 अगस्‍त को रायपुर से दिल्ली गए थे। उम्‍मीद थी कि उन्‍हें अमेरिकी वीजा मिल जाएगा, लेकिन लगातार चार दिनों की कोशिश के बाद भी उन्‍हें वीजा नहीं मिला, तो श्री शर्मा, पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री अरुण साव, पीडब्‍ल्‍यूडी सचि‍व डॉ. कमलप्रीत सिंह दिल्ली से छत्‍तीगसढ़ लौट आए। शर्मा शनिवार को बिलासपुर में आयोजित अटल यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह शामिल होने पहुंचे राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री की हेलीपैड पर अगुवानी करते नजर आए।

शर्मा और उनकी टीम को एशियाई विकास बैंक ने अमेरिका दौरा का प्रस्‍ताव दिया था। इस यात्रा का राज्य की सड़क परियोजनाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों और प्रथाओं को अपनाना है, जिससे छत्तीसगढ़ में चल रही सड़कों के नर्मिाण और उन्नयन परियोजनाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके। दौरे का मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सड़कों के प्रबंधन और नर्मिाण की जानकारी देना था।