‘राजग को मिल रहा है स्पष्ट बहुमत, जनता ने विकास को चुना’: विजय शर्मा

0
6

बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों पर शुक्रवार को प्रतक्रियिा देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यहां कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है और गठबंधन के 180 से अधिक सीटों तक पहुंचने का अनुमान पहले से था। श्री शर्मा ने बिहार की जनता को “सही फैसले” के लिए बधाई देते हुए कहा कि मतदाताओं ने विकास के मुद्दे को तरजीह दी है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हार की स्थिति में कांग्रेस लगातार ईवीएम को दोष देती है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को आत्मवश्लिेषण करने की आवश्यकता है।

बिहार चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका को लेकर भी श्री शर्मा ने टप्पिणी की। उन्होंने कहा कि बड़ा नेतृत्व प्रभावी संवाद और व्यवहार से पहचाना जाता है, और यदि उन्हें प्रभावशाली नेता बनना है तो अपने आचरण और भाषा पर ध्यान देना चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भूपेश बघेल की कथित पैतृक संपत्ति कुर्क करने के सवाल पर श्री शर्मा ने कहा कि एजेंसी क्या कुर्क कर सकती है और क्या नहीं, यह वही स्पष्ट कर सकती है। उन्होंने बताया कि ईडी अपनी कार्रवाई का पूरा विवरण सार्वजनिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराती है। धान खरीदी की तैयारियों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर से शुरू होने वाली खरीदी के लिए संपूर्ण प्रबंध कर लिए गए हैं। इस वर्ष किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लिया जाएगा।

रायपुर पुलिस को करणी सेना द्वारा दी गई कथित धमकी के मामले में उन्होंने साफ कहा कि कोई भी सामाजिक संगठन अपराधियों का संरक्षण नहीं कर सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस को धमकाने जैसी हरकत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है और इस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 28 से 30 नवंबर तक राज्य में डीजीपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति तय है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में हो रही इस कॉन्फ्रेंस से महत्वपूर्ण नष्किर्ष सामने आएंगे।