एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के विकल्प तलाशें विभाग और उद्योग : छत्तीसगढ़ सरकार

0
140

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के उद्योगों और सरकारी विभागों से एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और इसके विकल्प खोजने को कहा है। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन निर्देशों के मुताबिक विभिन्न कार्यालय प्रमुखों से सरकारी कार्यालयों को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त करवाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। इसके लिए अधिकारियों से देश के अन्य राज्यों में लागू किए जा रहे सर्वश्रेष्ठ तौर-तरीके अपनाने को कहा गया है।

एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए गठित कार्यबल के साथ राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने हाल ही में एक बैठक की थी। इसमें उन्होंने केंद्र से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों को ऐसे उद्योगों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है जो एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से संबंधित नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here