नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिछले साल जंगलों में ट्रकों में आग लगाने में शामिल रहे एक 50 वर्षीय नक्सली को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने धनोरा थाना सीमा के तहत राजपुर टेकानार और झोरी गांवों के जंगलों के बीच नक्सल रोधी अभियान के दौरान जयलाल डोडी नामक नक्सली को पकड़ा। अधिकारी ने बताया कि डोडी माओवादियों की नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय सहयोगी था। उन्होंने बताया कि वह जनवरी 2022 में झरी गांव के जंगलों में तीन ट्रकों को आग लगाने और उनके चालकों पर हमला करने में शामिल था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने डोडी के पास से एक धनुष-बाण और माओवादी बैनर व पोस्टर जब्त किए हैं।