छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को झटका, कई रूटों पर बाधित रहेंगी ट्रेनें

0
17

बिलासपुर। रेल प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का कार्य किया जाएगा जिसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा तथा कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेल सूत्रों के मुताबिक यह कार्य पांच से 17 सितंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित या रद्द रहेगा।

रद्द होने वाली गाडियां

1) छह, 10 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2) सात एवं 14 सितंबर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।3) ग्यारह सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।4) छह एवं 13 सितंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां झ्र 5) चार से 15 सितंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी झ्रयोग नागरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा झ्रमितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी । 6) छह से 17 सितंबर को योग नागरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नागरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर- खुर्जा जंक्शन -मितावली-आगरा होकर रवाना होगी। 7) पांच से 16 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबाझ्रअमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगराझ्रमितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी। 8) पांच से 16 सितंबर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर कोरबाझ्रछत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगराझ्रमितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी। 9) छह, सात, 10, 13 एवं 14 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनमझ्रअमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगराझ्रमितावली-गाज़ियाबादझ्रनई दल्लिी होकर रवाना होगी। 10) बारह सितंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवाड़ी जंक्शन-अलवर जंक्शन-मथुरा होकर रवाना होगी।