छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों साई मंगू ऊर्फ मंगू कुंजाम (45), महेश कुरसम ऊर्फ मनकू (28), लालू पोटाम ऊर्फ श्यामलाल (32), फुल्ली पूनेम ऊर्फ सेप्पी (29) और धन्नु पूनेम ऊर्फ बुईया (35) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली साई मंगू जनताना सरकार का अध्यक्ष है तथा उसके सर पर एक लाख रूपए इनाम है। उसके खिलाफ गंगालूर थाना में 12 स्थाई वारंट लंबित है।
नक्सली पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण आदि की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और गंगालूर थाने के बल को मेटापाल और पुसनार गांव की ओर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मेटापाल के जंगल में घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।