रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पर अपने पूरे कार्यकाल में घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर फिर एक बार राज्य में विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे महराज ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेन्स में कहा कि डबल इंजन की सरकार नही होने से छत्तीसगढ़ को बड़ा नुकसान हुआ है और केंद्र का दिया पैसा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़वासियों तक नही पहुंचने दिया।
उन्होंने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति लगभग 10 हजार साल पुरानी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बड़े आत्मीय संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में भगवान विष्णु का मंदिर और छत्तीसगढ़ के शिवरीनीरायण का मंदिर भगवान विष्णु की पूजास्थली है। भविष्य में हम छत्तीसगढ़ उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को रामायण और महाभारत सर्किट के रूप में आगे बढ़ाएंगे। इस पर उत्तराखंड का पर्यटन मंत्रालय काम कर रहा है।