दिल्ली आंदोलन को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में जोश, रायगढ़ से तैयार हुई मजबूत टीम

0
39

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कांग्रेस संगठन की सक्रियता एक बार फिर देखने को मिल रही है। कांग्रेस कमेटी के कार्यालय रायगढ़ में युवा कांग्रेस, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के विशाल आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत संगठन की मजबूती और युवा शक्ति की भूमिका पर केंद्रित रही। पदाधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में होने वाला यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों के खिलाफ जन-आवाज़ को बुलंद करने का बड़ा मंच होगा। इसी उद्देश्य से रायगढ़ से जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची को अंतिम रूप दिया गया।

गौरतलब है कि रायगढ़ से सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव राकेश पांडे के नेतृत्व में दिल्ली जाने को तैयार हैं। सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों के आधार पर टीमों में बांटा गया है ताकि आंदोलन के दौरान बेहतर समन्वय और संगठन दिखाया जा सके। बैठक में युवाओं का उत्साह इतना था कि कई कार्यकर्ताओं ने स्वयं दिल्ली जाने की इच्छा जताई। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बने उस्मान बेग का विशेष स्वागत किया गया। फूलमालाओं और नारों के बीच हुए सम्मान से पूरे परिसर में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बन गया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि उस्मान बेग के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन और मजबूत होगा। जिलेभर से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे दिल्ली आंदोलन को सफल बनाकर रायगढ़ का नाम ऊंचा करेंगे। बैठक के दौरान कांग्रेस भवन नारेबाजी और जोश से लगातार गूंजता रहा। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा, 14 दिसंबर का दिल्ली आंदोलन केवल विरोध नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर रखने का अभियान है। रायगढ़ से बड़ी संख्या में युवा साथी पूरी तैयारी के साथ दिल्ली जाएंगे और एकजुटता का मजबूत संदेश देंगे।