साय ने बिलासपुर नगर निगम एवं आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए की उच्चस्तरीय बैठक

0
12

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर के समग्र और सुनियोजित विकास को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में नगर निगम बिलासपुर सहित आसपास के नगरीय क्षेत्रों में संचालित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने बढ़ते शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी अधोसंरचनाओं-जैसे सड़क, जलापूर्ति, सीवरेज, आवास, यातायात व्यवस्था एवं नगरीय स्वच्छता-को समयसीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर का विकास प्रदेश के अन्य शहरों के लिए मॉडल के रूप में सामने आना चाहिए। बैठक में नगरीय विस्तार, ट्रैफिक प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और प्रशासनिक समन्वय पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने और योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, क्षेत्रीय विधायकगण, मुख्य सचिव तथा विभिन्न विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।