मुख्यमंत्री साय ने दक्षिण कोरिया के निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए किया आमंत्रित

0
7

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में संभावनओं का जिक्र करते हुए दक्षिण कोरिया की कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। साय निवेश आकर्षित करने के लिए 22 जुलाई से जापान और दक्षिण कोरिया की 10 दिन की यात्रा पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन और निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी प्रो-एक्टिव और विकासोन्मुख औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों तथा प्रशिक्षित जनशक्ति के बल पर वैश्विक निवेश और औद्योगिक सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरियाई ब्रांड हर भारतीय घर का हिस्सा हैं। एलजी, सैमसंग, हुंदै जैसी कंपनियां गांव-गांव तक पहुंच चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में जल, ऊर्जा, लौह अयस्क व स्टील और बेहतरीन संपर्क सुविधा उपलब्ध है। ये संसाधन दक्षिण कोरियाई निवेशकों के लिए अवसरों के नए द्वार खोलते हैं। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सभी प्रकार की मंजूरी की एक ही जगह व्यवस्था, व्यवसाय सुगमता और उद्योग-अनुकूल नीतियों के माध्यम से प्रत्येक निवेशक को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज खनिज, ऊर्जा, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और आईटी-स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में वैश्विक निवेश का स्वागत कर रहा है। साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल केवल औद्योगिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वावलंबन और किसानों को उपज का बेहतर मूल्य दिलाने पर केंद्रित है। औद्योगिक निवेश के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण भी हमारी प्राथमिकता है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत के राजदूत अमित कुमार से भारतीय दूतावास, सियोल में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने स्टील और खनिज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स व खाद्य प्रसंस्करण तक, मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया है। उन्होंने दक्षिण कोरिया और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक एवं कारोबारी रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन साझेदारियों से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, अनुसंधान तथा नवाचार और उच्च मूल्य रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।