ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों के परिवारों को 75 वें स्वत्रंत्रता दिवस के अवसर पर हमर तिरंगा अभियान के दौरान 13 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल रायपुर में सम्मान करेंगे। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ राज्य के शेष जिलों में मंत्रियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद सैन्य बलों के 32 जवानों ने कर्तव्य की वेदी पर देश की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दी है।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस बल के 802 जवान एवं केंद्रीय बलों के 542 जवानों सहित कुल 1344 जवानों द्वारा कर्तव्य के दौरान शहादत दी गयी है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ऐसे जवान, जिनकी शहादत सैन्य बलों (थलसेना, वायुसेना एवं नौसेना) की पदस्थापना के दौरान हुई है, एवं छत्तीसगढ़ राज्य में शहीद हुए छत्तीसगढ़ राज्य बल तथा केंद्रीय बलों के जवानों के परिजन सम्मानित होने वालों में सम्मिलित होंगे।
I am really impressed together with your writing talents and also with the layout for your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway stay up the excellent quality writing, it is rare to peer a great blog like this one these days. I like chhattisgarhtruth.com ! It’s my: TikTok ManyChat