इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के आधिकारिक अकाउंट से बिजली की बड़ी कीमतों को लेकर एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री पोस्ट की गई है। पोस्ट में दो महिलाओं की बाइट के साथ कांग्रेस ने यह स्थापित करने की कोशिश की है कि आम उपभोक्ता बिजली की बढ़ी कीमतों से परेशान है। कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि कोयला हमारा, पानी हमारा और जमीन भी हमारी फिर आम उपभोक्ताओं को बिजली महंगी क्यों दी जा रही है। कांग्रेस ने अपने वीडियो पोस्ट के जरिए यह दावा किया है कि बिजली बिल हॉफ योजना से राज्य के हर उपभोक्ता को चालीस-पचास हजार रुपयों की सालाना बचत होती थी।
वीडियो पोस्ट में एक आम महिला ने बताया कि 1000 बीड़ी बनाने पर उसे 100 रुपए मिलते हैं। महिला के ही मुताबिक, बिजली का बिल 1000-2000 रुपए तथा 800-900 रुपए आने लगा है। बुजुर्ग महिला बता रही है कि उसकी रोजी से कम से कम सब्जी का खर्च निकल जाता है। कांग्रेस के मुताबिक, कोयले पर ग्रीन टैक्स लगाया गया है,डीजल पर एक्साइज टैक्स लगाया गया है तथा रेल माल भाड़ा बढ़ाया गया है। कांग्रेस ने पोस्ट के जरिए सवाल किए और आरोपों की झड़ी भी लगाई है। कांग्रेस ने पूछा है क्या यही भाजपा का सुशासन?