रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस बुधवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाएगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 90 में से 54 सीट जीतकर पांच वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है। राज्य में 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।
पिछली कांग्रेस सरकार के नौ मंत्रियों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि नवनिर्वाचित 35 कांग्रेस विधायकों की बैठक बुधवार दोपहर दो बजे रायपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी की राज्य प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता का भी चुनाव हो सकता है। चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य कवासी लखमा, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया तथा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हैं।