कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

0
87

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को शेष सात सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें पार्टी के दो मौजूदा विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि चार मौजूदा विधायकों का टिकट नहीं दिया गया। इसी के साथ, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की सभी 90 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। पार्टी ने इस बार अपने 71 मौजूदा विधायकों में से 22 को दोबारा टिकट देने से इनकार कर दिया है।

कांग्रेस ने तीसरी सूची में जिन सात सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें में से एक-एक सीट अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। अन्य पांच सामान्य श्रेणी की सीट में से तीन पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस की तीसरी सूची में एक मौजूदा विधायक सहित चार महिला उम्मीदवार हैं। पार्टी ने कुल 14 महिलाओं को टिकट दिया है। कोरिया के पूर्व राजा की पोती एवं मौजूदा विधायक अंबिका सिंह देव और कुलदीप जुनेजा को उनकी मौजूदा सीट क्रमश: बैकुंठपुर और रायपुर उत्तर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। चुनाव में, चार मौजूदा विधायकों की जगह जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें चतुरी नंद (सरायपाली-एससी), अंबिका मरकाम (सिवाहा), संदीप साहू (कसडोल) और रश्मि चंद्राकर (महासमुंद) शामिल हैं। पार्टी ने ओंकार साहू को धमतरी सीट से मैदान में उतारा है। पार्टी 2018 के चुनाव में यह सीट हार गई थी। इन पांचों उम्मीदवारों में पूर्व विधायक मरकाम को छोड़कर बाकी सभी नए चेहरे हैं।

संदीप साहू कांग्रेस शासित राज्य के तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं, जबकि ओंकार साहू कृषि उपज मंडी समिति धमतरी के अध्यक्ष हैं। रश्मि चंद्राकर कांग्रेस की महासमुंद जिला इकाई की अध्यक्ष हैं। कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 33 अनुसूचित जनजाति (एसटी), 29 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 10 अनुसूचित जाति (एससी) और 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि तीन अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक 86 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 68 सीट पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। भाजपा को 15 सीट पर जीत मिली थी, जबकि जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीट मिली थी। मौजूदा समय में कांग्रेस के विधानसभा में 71 विधायक हैं और उसने आगामी चुनाव में 75 सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here