छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 22 वर्षीय एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि कांस्टेबल (26) ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात अपनी कार में उसके घर पर बलात्कार किया था। अधिकारी ने कहा, ”कांस्टेबल रायपुर के पास चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी में पदस्थ है। पीड़िता द्वारा बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कांस्टेबल को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत बलात्कार, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।