Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना, 26 घंटे में मिले 296 नए मामले

0
177

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 296 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,55,791 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 126 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सबसे ज्यादा 60 मामले दुर्ग जिले में मिले। इसके बाद रायपुर में 53 संक्रमितों की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,55,791 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,388 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1363 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,040 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here