छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

0
10

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी कांकेर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि आज पुजारी कांकेर गांव से सुरक्षाबलों के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जवान को वहां से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान की हालत सामान्य है तथा वह खतरे से बाहर है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अक्सर बारूदी सुरंगों का उपयोग करते हैं। ऐसे ही एक घटना में जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को प्रेशर बम में विस्फोट से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।