वन विभाग को जिले के जंगलों से एक जंगली हाथी का शव मिला है। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुरडेग गांव के जंगल से आज एक नर हाथी का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि शव के पास से बिजली का तार मिला है और आशंका है कि हाथी की मृत्यु करंट लगने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि जिले के बगीचा क्षेत्र के पाठ इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगभग 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत हाथी उसी दल से था।