छत्तीसगढ़ में मूक-बधिर महिला से पड़ोसी ने किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

0
19

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 29 वर्षीय मूक-बधिर महिला के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना कोटरा रोड थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी ने महिला से बलात्कार उस समय किया जब वह अपने घर के पीछे स्थित बगीचे में अकेली काम कर रही थी। महिला अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ रहती है।