छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप, 60 लोग बीमार

0
33

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे महासमुंद जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मुढेना में गंदा पानी पीने के चलते डायरिया (कै-दस्त) का प्रकोप फैल गया तथा इससे करीब 60 लोग बीमार हो गये। इस खबर के फैलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की एक टीम ने गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया है, जहां पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों को जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पी कुदेसिया ने स्थिति नियंत्रण में बताया है। उन्होंने बताया कि मुढेना में 59 लोग डायरिया से पीड़ित हुए। इनमें से 10 लोग अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य महकमे की टीम गांव में लगातार मॉनिटरिंग के साथ लोगों के स्वास्थ्य का चेकअप भी कर रही है। मुढ़ेना गांव की आबादी लगभग 2500 है, जिसमें वार्ड नंबर 7,8,9 के निवासी डायरिया के प्रकोप से प्रभावित हैं। ग्राम मुढैना में आठ तारीख से डायरिया के मरीज सामने आए हैं, तब से लेकर अभी तक 59 लोग इससे पीड़ित हुए। आज भी 10 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here