छत्तीसगढ़ के आरकेएम पावर प्लांट हादसे में मालिकों, निदेशकों सहित आठ पर रिपोर्ट दर्ज

0
12

छत्तीसगढ के सक्ति जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में गत सात अक्टूबर को हुए भीषण लिफ्ट हादसे मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने प्लांट के मालिकों, निदेशकों और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ गंभीर लापरवाही और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। गौरतलब है कि हादसा आरकेएम पावर प्लांट के बॉयलर सेक्शन में हुआ था, जब लफ्टि टूटकर नीचे गिर गयी। इस दर्दनाक हादसे में 10 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए थे।

घटना स्थल पर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शेष घायलों को रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक और श्रमिक ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक संजय शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में सक्ती पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई। इसके बाद पुलिस ने आर.के.एम. पावर जेनरेशन कंपनी के मालिकों, निदेशकों और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभन्नि धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

आरोपितों में शामिल कंपनी के मालिक और निदेशक डॉ. अंडल अरमुगम, निदेशक टी.एम. सिंगरवेल, प्लांट प्रमुख , फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव, बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड, सुरक्षा अधिकारी और लफ्टि इंजीनियर सहित कुल आठ अधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने स्पष्ट कहा, इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सक्ती पुलिस की जांच टीम मामले की वस्तिृत जांच में जुटी हुई है।