रायगढ़ में हाथियों का आतंक, फसलों के नुकसान से चिंतित ग्रामीण कर रहे हैं देवी-देवताओं की पूजा

0
6

छत्तीसगढ में रायगढ़ वन मंडल के जंगलों में पिछले 10 दिनों से हाथियों का एक बड़ा दल लगातार विचरण कर रहा है। रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग स्थित सामरूमा जंगल के पास हर रोज सुबह और दोपहर के समय हाथियों का यह दल सड़क पार करता है। इस दौरान हाथी आसपास के गांवों में पहुंचकर किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को बताया कि, जब हाथियों का दल सड़क किनारे पहुंचता है, तो वे पहले कुछ देर रुकते हैं। इसके बाद वन विभाग की टीम और हाथी मत्रि दल के सदस्य दोनों ओर से वाहनों को रोकते हैं, ताकि हाथियों का समूह सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सके और किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न बने।

यह प्रक्रिया प्रतिदिन दो बार दोहराई जा रही है, जिससे यात्रियों और ग्रामीणों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फसलों के नुकसान और सड़क पार कर रहे हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीण अब जंगल के देवी-देवताओं की पूजा कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि पूजा से हाथी शांत हो जाएंगे और घने जंगलों की ओर वापस लौट जाएंगे, जिससे फसलों को आगे नुकसान नहीं होगा। इस संबंध में तमनार रेंजर वक्रिांत कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है और हाथी दल की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है, ताकि मानव और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनश्चिति की जा सके।